नोएडा, 23 जून (आईएएनएस)। फर्जी डेटाबेस के जरिए फर्जी फर्म, जीएसटी नंबर सहित बनाकर सरकार को हजारों करोड़ के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे गिरोह पकड़े जाने के बाद तफ्तीश में नये-नये खुलासे हो रहे हैं। पुलिस गिरोह के मास्टरमाइंड सहित 12 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
शुक्रवार को पुलिस ने 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल फोन, डीएल, पैन कार्ड, 2 आधार कार्ड, फर्जी टैक्स इनवॉइस दस्तावेज, 6 जीएसटी फर्म के ऑनलाइन दस्तावेज, 2 लग्जरी कार और 42,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-20 पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, बीट पुलिसिंग व लोकल इनपुट्स से मिली गोपनीय सूचना के माध्यम से फर्जी जीएसटी फर्म के गिरोह के तीन अन्य शातिर को पकड़ा। अपराधी अतुल गुप्ता, सुमित गर्ग उर्फ चाचा, मनन को एक्सप्रेसवे की तरफ जाते हुए कनेक्टेड रोड से गिरफ्तार किया गया है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम