मोतिहारी, 14 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने दावा किया है कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए के साथ हैं और जल्द ही सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझा लिया जाएगा।
प्रेम कुमार की ओर से यह बयान उस वक्त सामने आया है जब सीट शेयरिंग को लेकर जीतन राम मांझी ने दावा किया है कि उन्हें आवश्यकता पड़ी तो अकेले 50 से 100 सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
मोतिहारी में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हमारे नेता करते हैं, हिस्सा मांगना गलत नहीं है। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में हमारे नेताओं ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझाया था, विधानसभा चुनाव में यही देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं, उनकी बातों का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा। सीट शेयरिंग को लेकर किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है।
इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या का समाधान का आश्वासन देते हुए मीडिया के सामने मोतिहारी के डीएम को फोन लगाया और निर्देश दिया कि किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने कहा कि अगर कालाबाजारी हो रही है तो कठोर कार्रवाई की जाए। सरकार किसानों के साथ है।
मंत्री प्रेम कुमार ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ”मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वार्षिक आमसभा में शामिल हुआ और सभा को संबोधित किया। इस आमसभा में मुजफ्फरपुर को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सहित सहकारिता से जुड़े पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में किसानों, महिला समूहों और उपभोक्ताओं की समस्याओं, बैंकिंग सेवाओं को और अधिक पारदर्शी व सुलभ बनाने तथा सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने पर विचार-विमर्श हुआ।”
उन्होंने आगे लिखा कि मैंने आश्वस्त किया कि सहकारिता से जुड़े सभी मुद्दों के शीघ्र समाधान की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। ऐसी आमसभाएं न केवल सहकारी संस्थाओं की जवाबदेही को मजबूत करती हैं बल्कि आमजन के विश्वास को भी और सुदृढ़ बनाती हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/डीएससी