जबलपुर. गोसलपुर पुलिस ने बुढ़ागर के एक मैदान में सजे जुआं फड़ पर दबिश दी. जहां से पुलिस ने दस जुआडिय़ों को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने जुआडिय़ों के पास से 63 हजार पांच सौ रुपये की नगदी व ताश के 52 पत्तें जप्त किये है.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बुढ़ागर में सचिन चौरसिया के घर के पीछे मैदान में दबिश दी गई. जहां लाईट की रोशनी में कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे थे.
पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दबोचा. पुलिस ने मौके से बबलू उर्फ बालकिशन चौरसिया, मुकेश असाटी, सचिन चौरसिया, लकी उर्फ अजय चौरसिया, अरविन्द चौरसिया, प्रहलाद खंगार, विनय चौरसिया, आकाश असाटी, मिलन चौरसिया, लक्ष्मीकांत चौरसिया सभी निवासी ग्राम बुढ़ागर को पकड़ा.
जिनके पास से ताश के 52 पत्तें व 63 हजार पांच सौ रुपये की नगदी जप्त की गई. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की.