जबलपुर. कटंगी पुलिस ने ग्राम कुलुआ स्थित एक वेयरहाउस के पीछे आबाद जुआं फड़ पर रेड मारी. पुलिस की घेराबंदी देख जुआडिय़ों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से ग्यारह जुआडिय़ों को धर दबोचा. जिनके पास से ताश के 52 पत्तें व एक लाख 35 हजार 70 रुपये की नगदी जप्त की.
कटंगी टीआई पूजा उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुलुआ स्थित अग्रवाल वेयरहाउस के पीछे दबिश दी गई. जहां से प्रदीप जैन निवासी जानकी रमण वार्ड कटंगी, सुखदेव यादव निवासी प्रेमनगर कटंगी, अभिषेक यादव निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, गोलू ठाकुर निवासी पौड़ी राजघाट, अमित नेमा निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम हिनौता, नीतेश यदुवंशी निवासी कूडऩ मोहल्ला कटंगी, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम राजघाट पौड़ी, अब्दुल्ला खान निवासी नया बजार कटंगी, सुरेन्द्र ठाकुर निवासी वार्ड नम्बर 6 कटंगी, देवराज राजपूत निवासी वार्ड नम्बर 1 कूडऩ मोहल्ला कटंगी को जुआं खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. जिनके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते व एक लाख 35 हजार 70 रुपये नगद तथा मोबाईल जप्त किये. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की.