जबलपुर. गढ़ा पुलिस ने चौधरी मोहल्ला मेन रोड में बिजली के खम्बे के नीचे सजे जुआं फड़ पर रेड मारकर दस जुआडिय़ों को इक्का-बली पर दांव लगाते हुए दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के पास से ताश के 52 पत्तें व सोलह हजार तीन सौ रुपये की नगदी जप्त की है.
गढ़ा टीआई नीलेश दोहरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चौधरी मोहल्ला मेन रोड में दबिश दी.
जहां से पुलिस ने शेखर चौधरी उम्र 28 साल निवासी शाही नाका चौधरी मोहल्ला थाना गढ़ा, पप्पी चौधरी उम्र 45 साल निवासी शाही नाका चौधरी मोहल्ला, करन अहिरवार उम्र 19 साल निवासी शाही नाका चौधरी मोहल्ला गढ़ा, अरविंद झारिया उम्र 38 साल निवासी झारिया मोहल्ला, मनीष ठाकुर उम्र 45 साल निवासी शाहीनाका फूलबाई तलैया थाना संजीवनी नगर, राहुल चौधरी उम्र 24 साल निवासी शाही नाका चौधरी मोहल्ला, प्रमोद विश्वकर्मा उम्र 32 साल निवासी गंगानगर चंदन कॉलोनी थाना संजीवनी नगर, राकेश सिंह ठाकुर 38 साल निवासी शाही नाका केवट मोहल्ला, रतन लाल अहिरवार उम्र 26 साल निवासी आईटीआई भगवानदास किराना के पास चुंगी नाका थाना माढ़ोताल, अनिल केवट उम्र 49 साल निवासी केवट मोहल्ला थाना गढ़ा को हिरासत में लिया. जिसके पास से पुलिस ने ताश के 52 पत्ते व सोलह हजार तीन सौ रुपये की नगदी जप्त करते हुए सभी के खिलाफ जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की है.