जबलपुर. पाटन थानान्तर्गत ग्राम टिमरी में जुआ खिलावाने का विरोध करने पर दो सगे भाइयों सहित चार युवकों की हत्या कर दी. इसके अलावा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोपी पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू,तलवार तथा लाठी से हमला का नरसंहार की घटना को अंजाम दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोष व्याप्त है और सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन थानान्तर्गत ग्राम टिमरी में पाठक तथा दुबे परिवार से साहू परिवार की रंजिश चल रही थी. रंजिश के कारण दोनों पक्षों में सुबह लगभग 9.30 बजे विवाद हो गये. जिसके कारण दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गये. साहू परिवार के सदस्य अधिक संख्या में एकत्र हो गये थे और उन्होंने पक्ष के पांच लोगों पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया.
इस हमले में तीन व्यक्तियों की घटना स्थल में मौत हो गयी तथा एक युवक ने अस्पताल में दम तोड दिया. इसके अलावा अन्य व्यक्तियों को भी चोटें आई है. मृतकों में पाठक परिवार के संगे भाई सतीश पाठक उम्र 35 साल,मनीष पाठक उम्र 29 साल तथा दुबे परिवार के अनिकेत उम्र 26 साल व समीर उम्र 19 है. इसके अलावा विपिन व मुकेश दुबे को गंभीर चोटें आई है.
दो घंटे तक चला चक्का जाम
इस सामूहिक हत्याकांड से ग्राम वासियों में आक्रोष व्याप्त था. घटना के विरोध में ग्रामवासी जबलपुर-पाटन पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियों की मांग कर रहे थे कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये. उनका आरोप था कि पुलिस शिकायत पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्यवाही करती हो यह घटना घटित नहीं होती. दो घंटे तक चले जाम के कारण सडक के दोनों तरफ वाहनों का कतार लग गयी थी. जिसके कारण पुलिस ने डायवर्सन कर वाहनों के निकाला गया.
प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी सहित पहुंचे विधायक
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, स्थानीय विधायक अजय विश्नोई सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों तथा स्थानीय नेता पहुॅच गये थे. जिन्होने आरोपियों की ष्षीध्र गिरफतार व उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने प्रदर्शन प्राप्त किया.
विवाद इतना गंभीर नहीं था कि जघन्य हत्याकांड को दिया अंजाम
पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को अभिरक्षा में लिया है. घर के सामने सड़क से निकलने के बाद पर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था. इसके अलावा पीड़ित पक्ष का संबंध साहू समाज के एक युवक से था. आरोपी पक्ष व उक्त युवक में जुए की बात पर कुछ समय पूर्व विवाद हुआ था. विवाद इतना गंभीर नहीं था कि इस तरह की जघन्य घटना को अंजाम दिया जाता. पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. तनाव को देखते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है.
आरोपी पक्ष जुआ फड़ का विरोध करने पर रखता था रंजिष
घटना में मृतक मनीष व सतीश के पिता गणेश पाठक ने बताया कि साहू परिवार जुआ खिलवाता था. जिसके उनके द्वारा विरोध किया जा रहा था. जिसके कारण वह पिछले दो महीनों से रंजिष रखते थे. आज सुबह कालू नामक युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था. जिसका विरोध करते हुए उसके बेटों ने उसे घर जाने के लिए कहा था. इसी बात पर साहू परिवार के लोग एकत्र हो गये ओर धारदार हथियार से हमला कर दिया.
मृतक व घायलों के परिजनों को आर्थिक सहायता
प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये व घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिये है.