बीजिंग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक इस जुलाई में चीन के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) में साल दर साल 0.5 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई और पिछले महीने की तुलना में सीपीआई 0.5 प्रतिशत बढ़ गया।
राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के शहर विभाग की प्रमुख सांख्यिकीविद् तुंग लीछुएं ने बताया कि इस जुलाई में उपभोग की मांग निरंतर बहाल हो रही है और कुछ क्षेत्रों में उच्च तापमान व बारिश का प्रभाव भी पड़ा, इसलिए राष्ट्रीय सीपीआई गिरावट से वृद्धि के रूप में बदल गया है और पिछले साल की समान अवधि से वृद्धि दर का विस्तार भी हुआ।
आंकड़ों के अनुसार जुलाई में खाद्य वस्तुओं की कीमतों का सूचकांक पिछले साल की समान अवधि से इस जून की 2.1 प्रतिशत गिरावट से बराबर हो गया। सुअर के मांस की कीमतों में 20.4 प्रतिशत इजाफा हुआ, जबकि फल, खाद्य तेल, मटन की कीमतों में 4.1 प्रतिशत से 12.9 प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज हुई।
इस जुलाई में गैर खाद्य कीमतें पिछले साल की समान अवधि से 0.7 प्रतिशत बढ़ीं। बाजार की अपर्याप्त मांग और कुछ अंतरराष्ट्रीय मालों की कीमतों की गिरावट से इस जुलाई में चीन के पीपीआई में साल दर साल 0.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/