ढाका, 1 अगस्त (आईएएनएस)। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) के अनुसार बांग्लादेश में डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 251 हो गई है, जिनमें से 204 मामले जुलाई में दर्ज किए गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार अपने नवीनतम अपडेट में डीजीएचएस ने कहा कि इस साल अब तक कुल डेंगू के 51,832 मामले सामने आए हैं।
डीजीएचएस डेटा से पता चलता है कि जून में 5,956 लोगों के संक्रमित होने के बाद जुलाई में 43,854 मामले दर्ज किए गए थे।
पिछले 24 घंटों में, ढाका में 1,168 ताजा मामलों सहित डेंगू के कुल 2,694 नए मामले सामने आए।
डीजीएचएस ने कहा कि इस साल जनवरी से जुलाई तक देश भर के विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 42,195 डेंगू मरीज घर लौट आए।
डेंगू के मामलों की बढ़ती संख्या से लड़ने के लिए, बांग्लादेश के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छरों के प्रजनन की जांच करने और लार्वा विरोधी अभियान चलाने के उपायों को मजबूत किया है।
–आईएएनएस
एमकेएस/एबीएम