सतना, देशबन्धु। रात के अंधेरे में घर से बाहर शौच करने निकली बालिका बलात्कार का शिकार हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी कासे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, 14 मार्च को पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात करीब 1 बजे वह शौच के लिए घर के बाहर बाथरूम की ओर जा रही थी। तभी आरोपी भोला पटेल पीछे तरफ से आया और उसे जबरन पकड़कर ले गया। मवेशी बांधने वाले स्थान पर ले जाकर आरोपी ने बलात्कार करने के बाद धमकी भी दिया। इस रिपोर्ट पर अपराध कायम करते हुए पुलिस ने आरोपी भोला पटेल पिता जामुना पटेल (45) निवासी सेमरी कला थाना कोठी को गिरफ्तार कर कार्रवाही की है। आरोपी की गिरफ्तारी में परिवीक्षाधीन आईपीएस थाना प्रभारी मनीष भारद्वाज, एएसआई अश्वनीधर द्विवेदी, राजबहादुर सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीश अग्निहोत्री, देवेन्द्र सेन, आरक्षक रिंकू जाटव, विशाल नागर, मानवेन्द्र सिंह, रामगणेश पटेल, प्रतिमा सिंह, मनीषा तिवारी की अहम भूमिका रही।