जौनपुर, 13 जनवरी (आईएएनएस)। संगम तट पर श्रद्धालुओं का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर देशभर से आए श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने महाकुंभ में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जौनपुर से निशुल्क बस सेवा शुरू की।
अभिषेक सिंह ने सोमवार को श्रद्धालुओं से भरी निशुल्क सेवा बस को झंडी दिखाकर प्रयागराज के लिए रवाना किया। जानकारी के अनुसार, जौनपुर के जेसीज चौराहे से प्रतिदिन सुबह सात बजे से महाकुंभ के लिए निशुल्क बस सेवा चलेगी ।
पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने माला पहनाकर जताया आभार।
पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया, “जौनपुर से प्रयागराज महाकुंभ के स्नान के लिए तीर्थयात्रियों के लिए पहली बस रवाना हो रही है। बस के स्थान में कुछ बदलाव किया गया है। पहले बस रोडवेज से रवाना होनी थी, लेकिन अब यह जेसीज चौराहे से रवाना होगी। उन्होंने बताया कि बस प्रतिदिन सुबह सात बजे यहां से रवाना होगी और सुबह दस बजे प्रयागराज पहुंच जाएगी।”
अगले दिन दोपहर दो बजे प्रयागराज से बस जौनपुर के लिए वापसी करेगी और लगभग शाम पांच बजे तक जौनपुर पहुंच जाएगी। इस सुविधा का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग उठाएं। यदि कोई इस यात्रा में शामिल होता है, तो उन्हें यात्रा का कोई भी शुल्क नहीं लगेगा। खाने-पीने का भी कोई पैसा नहीं देना होगा। मैं यह चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं और इस सुविधा का लाभ लें।
बता दें कि आधी रात से ही श्रद्धालु और कल्पवासी संगम तट पर जुटने लगे थे। हर-हर गंगे और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। मेला क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद है। पहला शाही स्नान मकर संक्रांति पर मंगलवार को होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मेला क्षेत्र में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। डीआईजी और एसएसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आधी रात और सुबह तड़के से ही पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।
–आईएएनएस
एफजेड/