लखनऊ, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह उनसे सुलह करने के लिए हाल ही में लखनऊ पहुंची थीं। पवन सिंह के घर पहुंचकर उन्होंने काफी हंगामा किया और पति से मिलने की जिद की। इस बीच सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने पति पर जबरन पुलिस बुलाने और अन्य आरोप लगाए।
अब पवन सिंह ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि बिहार चुनाव से पहले ज्योति जी का ये अपनापन क्यों नहीं दिखा? उन्होंने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा, “जब ज्योति के लखनऊ आने का मुझे पता चला तो मेरी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी। मैंने कहा कि उन लोगों से बोलो किसी और दिन आ जाएं, मुझे एक मीटिंग में जाना था। लेकिन वे फिर भी आईं। मैं मीटिंग में था, मुझे पता चला कि ऐसा हो गया।”
उन्होंने आगे कहा, “ज्योति, आप जो अपने पति के लिए अपनापन दिखा रही हैं, ये चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखाया? क्योंकि मैं अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मिला। ज्योति के पिता ने बोला, ‘आप मेरी बेटी को विधायक बना दीजिए।’ मैंने कहा, ‘ये हमारे बस की बात नहीं। आप विधायक बनने के लिए इस हद तक जा सकती हैं, सोचा नहीं था।’”
उन्होंने यह भी कहा कि आप लोग नेताओं से सारी मुलाकात और उसके बाद ज्योति के कार्यक्रम को देख लीजिए, आपको सब समझ आ जाएगा। पवन सिंह ने यह भी कहा कि कानून दोनों के लिए मायने रखता है। यह तलाक का केस अभी कोर्ट में है। अभी तक उनकी काफी बदनामी हो गई है। अब शायद ही इस मामले में कुछ हो पाए।
बता दें कि हाल ही में पवन सिंह को वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा का मतलब है कि पवन सिंह के साथ अब 24 घंटे हथियारों से लैस कमांडो तैनात रहेंगे। इस सुरक्षा घेरे में कुल 11 से 12 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिनमें केंद्रीय बलों के कमांडो, निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ), और अन्य सुरक्षाकर्मी होते हैं। ये सुरक्षाकर्मी हर वक्त पवन सिंह के आसपास मौजूद रहेंगे, चाहे वह घर पर हों, किसी कार्यक्रम में, या यात्रा के दौरान। इस सुरक्षा व्यवस्था का उद्देश्य पवन सिंह को किसी भी संभावित खतरे से बचाना है।
–आईएएनएस
जेपी/एएस