जबलपुर. झपट्टा मार कर मोबाइल व पर्स छीनने तथा दो पहिया वाहन चोरी करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरोह के सदस्य में एक नाबालिग युवक तथा दो नवयुवक है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर थानान्तर्गत कटंगा चौक के समीप 14 दिसम्बर की रात लगभग 7 बजे विजय बठेजा उम्र 35 वर्ष निवासी आदर्श नगर रामपुर पत्नी रोमा बठेजा और बेटी अर्शीन बठेजा उम्र 10 के साथ पैदल जा रहे थे. मोटरसाइकिल सवार उसकी पत्नी रोमा बठेजा के हाथ में लिये लेडीज पर्स जिसमें 2500 रुपये ,आईफोन रखा था छीनकर बंदरिया तिराहा तरफ भाग गया.
इसी प्रकार ओमनी थानान्तर्गत 11 दिसंबर की रात बुटीक से लेट रही छाया समुन्द्र उम्र 48 वर्ष निवासी हाथीताल गोरखपुर से शास्त्री ब्रिज लोटस कलेक्शन गली में कंधे में टंगा पर्स खींच मोटर साइकिल सवार युवक फरार हो गये थे.
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य के आधार पर नितिन मरावी पिता संतोष मरावी उम्र 18 वर्ष निवासी साईं नगर रामपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. उससे पूछताछ के दौरान रोहित उर्फ प्रदीप कुमार सोनवानी पिता प्रीतम दास सोनवानी उम्र 18 वर्ष निवासी काली मंदिर साईं नगर रामपुर तथा एक नाबालिग के साथ मिलकर दोनों वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया.
उन्होंने पूछताछ के दौरान नेपियर टाउन जाने वाले रास्ते पर पर्स झपटमारी तथा भंवरताल गार्डन तथा गुप्तेश्वर से गढा जाने वाले रास्ते पर मोबाइल झपटमारी की वारदात करना तथा ग्वारीघाट के उमा घाट से 2 मोटर साईकल एवं मेडिकल कॉलेज से 3 मोटरसाइकिल चुराना भी स्वीकार किया है.