हजारीबाग, 8 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के हजारीबाग जिले की उरीमारी कोलियरी में अपराधियों ने बुधवार को ट्रेड यूनियन से जुड़े स्थानीय नेता संतोष सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में सनसनी और दहशत फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि रंगदारी वसूली या वर्चस्व की रंजिश में उनकी हत्या की गई है।
संतोष सिंह पोटंगा लुकैयाटांड़ में गाड़ी से अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार लोगों ने गाड़ी रुकवाई। उनसे कुछ देर तक बातचीत की और इसके बाद उन्होंने संतोष को तीन गोलियां मारी। इसके बाद वे आराम से फरार हो गए।
संतोष सिंह को तत्काल रांची के इरबा स्थित मेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी खबर इलाके में तेजी से फैली। सैकड़ों लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने उरीमारी कोलियरी, बिरसा कोलियरी और न्यू बिरसा कोलियरी को बंद करा दिया। उन्होंने इस घटना के लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए नारेबाजी की।
संतोष सिंह कोयला कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में काम भी करते थे। वह कोलियरी के विस्थापितों के हक के आंदोलनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इसके अलावा कोयले की लोकल सेल के कारोबार में भी उनकी भागीदारी थी।
घटना की सूचना पर उरीमारी ओपी प्रभारी रामकुमार राम, गिद्दी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस हत्याकांड से जुड़े सभी संभावनाओं पर तहकीकात में जुटी है। पुलिस अफसरों का कहना है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। संतोष सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना पाकर बड़कागांव के भाजपा विधायक रोशन लाल चौधरी भी मौके पर पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने हत्याकांड की भर्त्सना करते हुए कहा कि उरीमारी, बरका-सयाल कोयलांचल में अपराध की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस-प्रशासन अपराधियों पर नियंत्रण पाने में नाकाम है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम