गोड्डा, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस की गोली से एक युवक की मौत पर बवाल हो गया है। आरोप है कि एक अपराधी को पकड़ने के लिए बुधवार की रात साकिन डांगापाड़ा गांव गई पुलिस ने आदिम जनजाति समुदाय के एक युवक पर गोली चला दी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मारे गए युवक का नाम हरिनारायण पहाड़िया है।
ग्रामीणों और परिजनों का कहना है कि पुलिस ने निर्दोष युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। वे दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
इधर, गोड्डा जिला पुलिस ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की है।
गोड्डा के एसपी के आदेश पर युवक पर गोली चलाने वाले एएसआई राजनाथ यादव को सस्पेंड कर दिया गया है।
जिला पुलिस की ओर से जारी एक रिलीज में बताया गया है कि आर्म्स एक्ट के अभियुक्त बेनाडिक हेम्ब्रम नामक व्यक्ति द्वारा रंगदारी वसूलने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम छापामारी के लिए गई थी। वहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे पकड़ने की कोशिश के दौरान एएसआई राजनाथ यादव ने फायरिंग कर दी। भाग रहे व्यक्ति के बाएं कंधे के पास गोली लग गई।
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई चंदू पहाड़िया, पिता जामा पहाड़िया और ससुर नारायण पहाड़िया ने बताया कि शाम करीब सात बजे हरिनारायण शौच करने के लिए नदी किनारे गया था। अचानक नदी की ओर से गोली चलने की आवाज आई। जब वे लोग नदी किनारे पहुंचे तो देखा कि हरिनारायण खून से लथपथ है और पुलिस के जवान उठाकर वाहन पर लाद रहे थे।
इधर, झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पुलिस ने बेकसूर आदिवासी युवक की गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने घटना पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार इस मामले में भी लीपापोती करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने झारखंड के डीजीपी से घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने और दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी