रांची, 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में दो ट्रेलरों (मालवाहक ट्रक) के बीच आमने-सामने टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। इस हादसे में दोनों ट्रेलरों के चालक जिंदा जल गए।
यह घटना गुरुवार को अपराह्न् लगभग साढ़े बारह बजे की है। बताया गया है कि कोइडा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे दोनों ट्रेलरों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उनके परखच्चे उड़ गए। केबिन में फंसे दोनों ड्राइवरों को लोग बाहर निकाल पाते कि आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना पाकर हाटगम्हरियाथाने की पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की भी भारी भीड़ जमा हो गई। लगभग एक घंटे के बाद किसी तरह आग बुझाने की कोशिश हुई। पानी का टैंकर मंगाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
हादसे में मरने वाले दोनों चालकों की पहचान हो गई है। इनमें झारखंड के चतरा निवासी रामटहल यादव और बिहार के नवादा निवासी फंटूस हैं। इनके परिजनों और ट्रेलर मालिकों को हादसे की सूचना दे दी गई है। हादसे की वजह से चाईबासा-बड़बिल मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
–आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम