रांची, 27 जुलाई (आईएएनएस)। झारखंड में हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम उखाड़ ले गए। वे एटीएम के पास खड़ी एक पिकअप सवारी गाड़ी भी ले गए।
घटना बुधवार रात की है।
पुलिस-प्रशासन के अफसर गुरुवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। एटीएम में कितना कैश था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। यह एटीएम जीटी के रोड किनारे बरसोत चौक के पास स्थित था। इसे मनोज कुमार उर्फ मणिलाल के मकान में लगाया गया था। चोरी गई गाड़ी भी उन्हीं की है। व
ह गुरुवार की सुबह सोकर उठे, तो देखा कि उनकी गाड़ी घर के बाहर नहीं है और एटीएम का शटर टूटा है। उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी और बरही थाना को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नाजिर अख्तर भी मामले की छानबीन करने पहुंचे। अपराधियों ने एटीएम रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल कलर स्प्रे मार कर बंद कर दिया था।
पुलिस ने एटीएम के संबंधित एजेंसी को घटना की सूचना दी है।
बता दें कि बीते दो वर्षों में झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में एटीएम उखाड़कर ले जाने की तकरीबन एक दर्जन वारदात हुई हैं।
–आईएएनएस
एसएनसी/एसकेपी