दुमका, 12 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड के दुमका स्थित प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में इस साल 1 जनवरी को पूजा के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश का मोबाइल फोन चोरी हो गया था। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए मोबाइल चोरों के एक इंटर स्टेट गैंग का खुलासा किया है।
पुलिस ने बताया कि बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बॉर्डर इलाके में छापेमारी कर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से न्यायाधीश के मोबाइल फोन के अलावा चोरी के कुल आठ मोबाइल बरामद किए गए हैं।
जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को बासुकीनाथ धाम मंदिर में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने राजस्थान के जस्टिस सहित कई श्रद्धालुओं का मोबाइल चुरा लिया था। इस संबंध में जरमुंडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। इस टीम ने टेक्निकल साक्ष्यों के आधार पर साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर बिहार, पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश बॉर्डर से दो अन्य को पकड़ा गया। चोरी गए मोबाइल भी उनके पास से बरामद किए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत राजमहल और तीनपहाड़ इलाके के मोबाइल चोरों के कई गिरोह पूर्व में भी पकड़े गए हैं। इस बात का कई बार खुलासा हो चुका है कि तीनपहाड़ इलाके में इन गिरोहों द्वारा बच्चों को मोबाइल चोरी की ट्रेनिंग देने वाली ‘पाठशालाएं’ चलाई जाती हैं। इन पाठशालाओं के संचालक बड़ी संख्या में बच्चों को ट्रेंड करने के बाद उन्हें बड़े शहरों और महानगरों में भेज रहे हैं। इसके बाद इन बच्चों की अलग-अलग इलाकों में बकायदा ड्यूटी लगाने से लेकर उन पर निगरानी तक का काम गिरोह के सरगनाओं के जिम्मे रहता है। रांची की पुलिस ने भी हाल में तीनपहाड़ के एक ऐसे ही गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
–आईएएनएस
एसएनसी/एकेजे