रांची, 19 जून (आईएएनएस)। झारखंड सरकार में आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अभी भारी बारिश का दौर जारी है। इससे काफी लोग प्रभावित हुए हैं। मैं खुद पूरी स्थिति पर निगरानी कर रहा हूं। मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि लगातार झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। इसे लेकर मैंने शीर्ष अधिकारियों को दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं और मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है कि बारिश के दौरान राज्य के किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो। हम अभी से ही पूरी व्यवस्था करने में जुट गए हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आप लोग अलर्ट मोड पर आ जाइए। अब लापरवाही किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जाएगी। आप लोग यह पता लगाइए कि बारिश की वजह से कहीं कोई क्षति तो नहीं हुई है। अगर कहीं पर कोई क्षति हुई है, तो इस संबंध में मुझे फाइल भेजिए। मैं देखूंगा कि आगे क्या करना होगा। फाइल देखने के बाद मैं खुद क्षतिपूर्ति का निर्देश दूंगा। मैं खुद यह सुनिश्चित करूंगा कि किसी को कोई दिक्कत नहीं हो।
उन्होंने आगे कहा कि इसे लेकर मैं आज बैठक भी करूंगा। इसके बाद एक टोल फ्री नंबर भी जारी होगा। इस टोल फ्री नंबर के जरिए मुझसे वैसे सभी व्यक्ति संपर्क कर सकते हैं, जिन्हें भारी बारिश की वजह से नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को भी हम इस संबंध में रिपोर्ट देंगे। हालांकि, हमने सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वो यह सुनिश्चित करें कि राज्य में किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत नहीं हो।
झारखंड के 24 में से 21 जिलों में भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी है। रांची, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, गुमला सहित दक्षिणी छोटानागपुर के इलाके प्रभावित हैं। मौसम विभाग ने बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है। रांची, धनबाद, रामगढ़ और सरायकेला-खरसावां में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। खरकई और स्वर्णरेखा नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में अलर्ट है। आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से सतर्क और नदियों से दूर रहने की अपील की है।
–आईएएनएस
एसएचके/एबीएम