रांची, 26 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड में पिछले 24 घंटे में वज्रपात की चार अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गई। छह अन्य लोग घायल हो गए।
पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत बोड़ाम प्रखंड के नामशोल गांव में शुक्रवार दोपहर बाद बारिश के बीच हुए वज्रपात से खेत में काम कर रहे दो किसानों की जान चली गई। बताया गया कि चक्रधर कुंभकार और प्रभास सिंह गोभी के खेत में काम कर रहे थे। अचानक मौसम खराब हुआ और तेज बारिश शुरू हो गई, जिसके कुछ ही क्षणों बाद वज्रपात हुआ। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार के सदस्यों ने उन्हें चिरुडीह नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बोकारो जिले के नावाडीह अंतर्गत छोटकी कुड़ी में शुक्रवार शाम वज्रपात की एक घटना में दो बच्चों, शनिचर किस्कू और चेतलाल किस्कू, की मौत हो गई, जबकि सूरजी देवी नामक एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है। इसके पहले पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के हुटार में गुरुवार शाम वज्रपात से छह वर्षीय बच्ची मनीता कुमारी की मौत हो गई।
बताया गया कि बच्चे घर के पास खेल रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने पर बच्चे एक नीम के पेड़ के नीचे शरण लेने गए। इसी बीच पेड़ पर बिजली गिरी, जिसकी चपेट में मनीता और एक अन्य बच्ची आ गई। दोनों को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां मनीता को मृत घोषित किया गया, जबकि घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड के मछियारा पंचायत के कोलडीह गांव में गुरुवार शाम वज्रपात की चपेट में आठ वर्षीय पूजा कुमारी आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना में दस वर्षीय पूनम कुमारी घायल हुई। दोनों बच्चियां घर के बाहर खेल रही थीं, तभी तेज बारिश और गर्जन-तड़क के बीच वज्रपात गिरा। घायल पूनम को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच धनबाद पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है। लातेहार जिले में भी शुक्रवार को वज्रपात की एक घटना में तीन बच्चे घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
रांची स्थित मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इस दौरान वज्रपात की भी घटनाएं हो सकती हैं।
–आईएएनएस
एसएनसी/डीएससी