रांची, 7 सितंबर (आईएएनएस)। झारखंड के सरायकेला में नौवीं के एक छात्र ने चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने पर कथित रूप से पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर जान दे दी। इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने गुरुवार को छह घंटे तक सरायकेला थाने का घेराव किया।
घेराव तभी खत्म हुआ जब एसपी ने थानेदार नीतीश कुमार को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
परिजनों का कहना है कि छात्र सागर राणा ने सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदा था। जमशेदपुर के साकची थाने में मोबाइल चोरी के एक मामले की जांच के दौरान पुलिस को आईईएमआई नंबर से पता चला कि चोरी गए मोबाइल का इस्तेमाल सागर राणा कर रहा है।
साकची थाने से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने इसके अनुसंधान का जिम्मा एसआई अभिमन्यु कुमार को सौंपा था।
सागर के घरवालों का कहना है कि पुलिस के एक एसपीओ (अनुबंध पर काम करने वाला सहायक पुलिसकर्मी) दिनेश साहू ने घर आकर छात्र को जेल भिजवाने की धमकी दी। सागर घर पर नहीं था तो एसपीओ ने उसकी नाबालिग बहन से कहा कि घर वालों को 50 हजार रुपए देने को कह देना, अन्यथा सागर को जेल भेजा जाएगा।
घरवालों का कहना है कि इसी धमकी से परेशान होकर सागर ने बुधवार को सिनी रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर जान दे दी। गुरुवार को इस घटना के खिलाफ जनाक्रोश फूट पड़ा। ट्रेन से कटकर जान देने वाले किशोर के परिजन और स्थानीय लोग किशोर के शव के साथ थाने के सामने धरना पर बैठ गए।
उनकी अगुवाई सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य कर रहे थे। वे आरोपी दिनेश साहू की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। अंततः एसपी के निर्देश पर थानेदार को निलंबित करने और आरोपी दिनेश साहू की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने घेराव खत्म किया।
एसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर राम अनूप महतो को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है।
–आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम