नई दिल्ली, 30 जनवरी (आईएएनएस)। अनुभवी क्रिकेटर झूलन गोस्वामी और मिताली राज ने अंडर-19 टी20 विश्व कप चैंपियन बनने पर भारतीय महिला टीम की जमकर तारीफ की।
रन-चेज के बाद एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ भारत ने फाइनल में इंग्लैंड पर जीत हासिल की। भारत ने मैच सात विकेट और छह ओवर शेष रहतेअपने नाम कर लिया।
भारतीय गेंदबाज तीता साधु और अर्चना देवी ने इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया था। टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए थे। साधु ने इस दौरान चार ओवर में केवल छह रन दिए और दो विकेट चटकाए।
झूलन ने ट्विटर पर कहा, ऐतिहासिक जीत। हमारी अंडर-19 टीम पर गर्व है। शानदार प्रदर्शन। सभी खिलाड़ियों को बधाई। यह जीत लाखों लोगों को प्रेरित करेगी।
मिताली ने ट्वीट किया, भारतीय अंडर 19 टीम को बधाई। इस शानदार जीत से पता चलता है कि पूरे टूर्नामेंट में आपका कितना दबदबा रहा है। यह जीत और भी खास है क्योंकि यह महिलाओं की पहली जीत है।
वर्तमान भारतीय महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर और बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भी अपने जूनियर समकक्षों की प्रशंसा की।
हरमनप्रीत ने कहा, आप हमारे लिए एक प्रेरणा रही हैं। आपने ने देश का नाम रोशन किया है। हमें उन सभी पर बहुत गर्व है, जो विश्व प्रतियोगिता का हिस्सा रही हैं।
मंधाना ने कहा, चैंपियंस ऑफ द वल्र्ड। गर्व है।। उद्घाटन सीजन में चैंपियंस ने इसे और भी खास बना दिया है। यह सिर्फ शुरूआत है।
वहीं, दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंगुलकर, रोहित शर्मा ने भी टीम को इस खास जीत के लिए बधाई दी है। साथ ही बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी भारतीय महिला टीम को जीत के लिए बधाई दी।
–आईएएनएस
एचएमए/एसकेपी