सीधी देशबन्धु. क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र सिहावल के बमुरी उपार्जन केंद्र में बीती रात जिंदा जला मजदूर दर्दनाक घटना घटित हुई जिसे देख एवम सुन कर लोग भौचक्के रह गयें. बताया जा रहा है कि एक टेंट नूमा झोपड़ी में एक श्रमिक रात्रि विश्राम कर रहा था और कतिपय कारणों से देर रात उक्त टेंट में आग लगती है और देखते ही देखते उक्त श्रमिक धू धू कर जलने लगा.
सवाल यह है कि यदि किसी भी व्यक्ति के हल्की सी खरोंच भी लगती है तो वह सतर्क हो जाता है, और यहॉ एक जिंदा एवम स्वस्थ्य व्यक्ति पूरी तरह से जल कर खाख होता है और वह खुद बचने की या उसे बचाने की अन्यजनो के द्वारा कोई पहल नही की जाती है.
बताया गया गया कि 12 एवम 13 जनवरी 25 की मध्य रात्रि बमुरी धान उपार्जन केंद्र में धान की सुरक्षा करता हुआ श्रमिक कतिपय कारणों से आगजनी का शिकार होता है और उसकी मौत हो जाती है. आपको बतादें कि सीधी के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी क्षेत्र सिहावल के बमुरी उपार्जन केंद्र में बीती रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी नुमा घर में रह रहे बिहार के एक मजदूर की जलकर मौत हो गई है. यह हादसा रविवार एवम सोमवार की मध्य रात्रि हुआ है, जब मजदूर सो रहा था.
स्थानीयजनो के बीच हो रही चर्चाओं की माने तो अचानक आधी रात के समय शॉर्ट सर्किट से आग लग जानें कि वजह से मजदूर की मौत हो गई है. मृतक श्रमिक का नाम पंचू कुमार महतो पिता ज्ञान देव महतो उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फुदकी चक्र थाना गोगरी जमालपुर जिला खगरिया बिहार का बताया गया है.