जबलपुर. कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत उखरी तिराहा के समीप बीती रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के चालक ने स्कूटी सवार दंपति व उनके तीन वर्षीय मासूम बेटे को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीन साल का मासूम कई फिट तक ऊपर हवा में उछलकर सड़क में गिर गया.
इसके बाद स्कॉर्पियों चालक गाडी रिवर्स लेकर बच्चे को रौंदते हुए निकल गया. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव करते हुए चूड़ियां फेंकी. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात लगभग 10 बजे दरहाई चौक कोतवाली निवासी 38 वर्षीय सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभी अग्रवाल व तीन साल के बेटे प्रणित को लेकर एकता चौक से होते हुए उखरी तिराहा की तरफ जा रहे थे. स्कूटी सुरभि चला रही थी, सौरभ बच्चे को गोद में लेकर पीछे बैठे थे.
उखरी तिराहे के समीप स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 सीए 4438 के चालक ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी. स्कार्पियो की टक्कर लगते ही मासूम बच्चा प्रणित हवा में उछल कर नीचे गिर गया. सौरभ व उनकी पत्नी स्कूटी सहित गिरकर घिसटते चले गये.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद कुछ देर तक चालक रुका रहा. लोगों की भीड एकत्रित होता देख वह गाडी को रिवर्स कर मासूम बच्चे व स्कूटी को रौंदते हुए चला गया. आसपास के लोगों ने तत्काल ही घायल दंपत्ति और बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे प्रणित को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस थाने का घेराव
इस घटना के आक्रोशित लोगों ने कोतवाली थाने के घेराव किया. इस दौरान महिलाओं ने थाना परिसर में चुडिया फेंक कर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों को आरोप था कि वह आरोपी चालक को बचा रहे है. पुलिस आरोपी चालक धन प्रभाव के कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर रही है.
वाहन जब्त, चालक अभिरक्षा में
कोतवाली थाना प्रभारी भुवन प्रसाद देशमुख से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने वाहन जब्त करते हुए आरोपी चालक विजयंत गंगेले उम्र 43 साल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए का प्रकरण दर्ज कर लिया. घटना की फुटेज की जांच पुलिस सुक्षमता के साथ कर रही है. जांच में पाये गये साक्ष्यों के आधार पर धारा को बढ़ाया जा सकता है.
11 साल बाद हुआ था बेटा-
परिजनों का कहना था कि सौरभ व सुरभि की शादी को 14 साल हो गए है, शादी के करीब 11 साल तक बच्चा नहीं होने पर कई जगह पूजा-पाठ कराई, मन्नत मानी तब कहीं जाकर बेटे का जन्म हुआ था. बेटे के जन्म के बाद परिवार में खुशी का माहौल रहा, सभी लोग उसे अपनी जान से ज्यादा प्यार करते रहे. उक्त हादसे के बाद से ही परिजनों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे है.
Comments 4