नोएडा, 20 फरवरी, (आईएएनएस)। थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस ने टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 1575 किलो नकली नमक बरामद किया है।
थाना सेक्टर 63 नोएडा पुलिस ने टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचने वाले 2 अभियुक्त 1.इकरार अंसारी पुत्र कादिर अंसारी निवासी मालिक राजा किराना स्टोर चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा 2.शाहदाब पुत्र खालिद निवासी मालिक चौधरी डेरी, चोटपुर कॉलोनी, बहलोलपुर, थाना सेक्टर-63, नोएडा को घटना स्थल चोटपुर कॉलोनी बहलोलपुर, चौकी क्षेत्र, बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से 1575 किलो नकली नमक बरामद किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना सेक्टर-63 पर मु0अ0सं0 86/2023 धारा 63/65 कॉपीराइट एक्ट पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के मुताबिक मनीष, जिंदल फील्ड ऑफिसर व चंद्रशेखर, फील्ड मैनेजर कम्पनी टाटा सेमिगा लीगल टाटा कंजयूमर प्रोडक्ट ने थाना सेक्टर-63 पर आकर सूचना दी कि बहलोलपुर में टाटा कम्पनी का रैपर लगाकर नकली नमक बेचा जा रहा है, जिस पर थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम लोग नकली नमक खरीदकर, टाटा कम्पनी का रेपर लगाकर टाटा कम्पनी द्वारा लिये जा रहे रेट में बेच देते हैं, जिससे हमें अधिक लाभ होता है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम