नई दिल्ली, 12 मई (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो मई को गैंगस्टर सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल से दो और कैदियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान चवन्नी और अत्तर रहमान के रूप में हुई है, जो तिहाड़ की जेल नंबर आठ में बंद थे। उन्होंने चार हमलावरों द्वारा गैंगस्टर की हत्या के दौरान बेडशीट से कैमरे को कवर किया था।
अधिकारी ने कहा, इन दोनों ने हमलावरों को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को छुड़ाने में भी मदद की थी।
पुलिस ने इसके पहले आरोपी दीपक उर्फ तीतर (31), योगेश उर्फ गैंदा (30), राजेश उर्फ टुंडा (42) और रियाज खान (39) के पास से देशी हथियार बरामद किए थे।
रिपोटरें के अनुसार, ताजपुरिया को हमलावरों द्वारा 90 से अधिक बार चाकू मारा गया था, जो कथित तौर पर जितेंद्र गोगी गिरोह के सदस्य हैं।
दिल्ली के बाहरी इलाके ताजपुर कलां के रहने वाले ताजपुरिया (33) को कड़ी सुरक्षा के बीच तिहाड़ जेल में रखा गया था।
एक असत्यापित सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार गैंगस्टर सतिंदर सिंह बराड़, जिसे गोल्डी बराड़ के नाम से भी जाना जाता है, जिसके बारे में माना जाता है कि वह कनाडा में छिपा हुआ है, ने बदला लेने का हवाला देते हुए ताजपुरिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है।
–आईएएनएस
सीबीटी