कोलकाता, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की राजनीति में मालदा जिले के टीएमसी विधायक और जिला अध्यक्ष अब्दुर रहीम बॉक्सी ने भाजपा विधायक शंकर घोष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस विवादित बयान पर अब भाजपा विधायक पवन सिंह (भाटपाड़ा, उत्तर 24 परगना) ने प्रतिक्रिया दी है।
पवन सिंह ने कहा, “आज के दौर में टीएमसी नेता तरह-तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, लेकिन फिर भी उनका व्यवहार ऐसा है जैसे उन्हें कानून या सरकार का कोई डर ही नहीं। एक विधायक होकर कोई इस तरह का बयान देता है कि एक भाजपा विधायक के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया जाए। यह सोच ही बताती है कि टीएमसी नेताओं को प्रशासन या संविधान की कोई परवाह नहीं है।”
ने आगे कहा, “अगर यही बात भाजपा नेता की ओर से बोली गई होती, तो बहुत बड़ा मुद्दा हो जाता। अब्दुर रहीम बख्शी के ऊपर प्रशासनिक और संवैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए।”
दूसरी तरफ, कटवा जिले के भाजपा मीडिया प्रभारी अशोक रॉय ने कहा, “जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद में खड़े होकर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपशब्द कह सकती हैं, तो टीएमसी नेताओं की ऐसी शर्मनाक और गैरकानूनी धमकियां अप्रत्याशित नहीं हैं। टीएमसी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले को लेकर डरी हुई है, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रही हैं।”
अशोक रॉय ने आगे कहा कि टीएमसी का यह व्यवहार लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है और पूरी तरह अस्वीकार्य है। भाजपा कार्यकर्ता ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और हिंसा की इस संस्कृति के खिलाफ मजबूत प्रतिरोध बनाएंगे।
वहीं, इस विवाद के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से वीडियो क्लिप एकत्र किए हैं और बयान की पुष्टि के लिए उनकी जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना है और जांच पूरी होने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
–आईएएनएस
वीकेयू/एएस