कोलकाता, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक और जिलाध्यक्ष अब्दुल रहीम बख्शी ने एक विवादास्पद बयान देकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है।
शनिवार को बंगाली भाषी प्रवासी श्रमिकों पर कथित अत्याचार के खिलाफ आयोजित एक विरोध रैली में बख्शी ने भाजपा विधायक शंकर घोष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने शंकर घोष के मुंह में तेजाब डालने की धमकी दी, जिसके बाद सियासी हलकों में हंगामा मच गया है।
भाजपा ने इस बयान की तीखी निंदा की है और इसे ‘तालिबानी भाषा’ करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उत्तर 24 परगना के बारासात में भाजपा की राज्य समिति के सदस्य तापस मित्रा ने मीडिया से कहा, “अब्दुल रहीम बख्शी आतंकवादियों की तरह बोलते हैं। उनकी भाषा तालिबान जैसी है। उन्हें लगता है कि भारत अफगानिस्तान बन गया है, लेकिन भारत में ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
तापस मित्रा ने आगे कहा कि बख्शी को उनकी इस टिप्पणी की कीमत चुकानी पड़ेगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह टीएमसी की ‘हिंसक मानसिकता’ को दिखाता है।
तापस मित्रा ने बख्शी के बयान को अस्वीकार्य बताते हुए कहा, “टीएमसी विधायक और मालदा जिला अध्यक्ष होने के बावजूद बख्शी ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, वह किसी सभ्य व्यक्ति को शोभा नहीं देता। यह न तो अफगानिस्तान है और न ही पाकिस्तान, यह हिंदुस्तान है। भारत के लोग ऐसी टिप्पणियों को माफ नहीं करेंगे। भाजपा इस मामले में शिकायत दर्ज कराएगी। हम इस मामले को कानूनी और राजनीतिक स्तर पर पूरी ताकत से लड़ेंगे।”
दरअसल, यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है, जब पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच पहले से ही तनावपूर्ण राजनीतिक माहौल है। बख्शी का बयान दोनों दलों के बीच तल्खी को और बढ़ा सकता है।
–आईएएनएस
एकेएस/एएस