नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता अर्जुन सिंह के घर पर हुए हमले को लेकर पार्टी के सांसद मनोज तिग्गा की प्रतिक्रिया आई है। उनके मुताबिक बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बेहद खराब है और लोग टीएमसी शासन से परेशान हैं।
भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भाजपा नेता अर्जुन सिंह पर पहले भी कई बार हमला हो चुका है। पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं है। वहां बदमाशों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। टीएमसी सरकार को गणतंत्र और आस्था में कोई विश्वास नहीं है। वे सिर्फ अपना कानून चलाते हैं। मुझ पर भी हमला किया जा चुका है, मेरी हड्डी तोड़ी गई और कपड़े भी फाड़ दिए गए थे। इसके अलावा, बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी समेत अन्य नेताओं को भी निशाना बनाया गया है। मैं मानता हूं कि ये घटनाएं निंदनीय हैं और ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “पश्चिम बंगाल में सरकार का कानून नहीं चलता है, बल्कि पार्टी का कानून चलता है। जिस तरह से बंगाल के बॉर्डर इलाकों में आबादी बढ़ रही है, वह भी खतरे की बात है इसलिए पहले कांग्रेस को परखा और नकारा गया, और फिर वामपंथियों को भी नकारा गया। अब लोग टीएमसी के शासन में परेशान हैं। आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी निश्चित रूप से विकल्प के रूप में उभरेगी और बंगाल में गणतंत्र की स्थापना करेगी।”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान ‘बंगाल में भी भाजपा की सरकार बनेगी’ पर भाजपा सांसद मनोज तिग्गा ने कहा, “पश्चिम बंगाल में लोगों को दबाया और कुचला जा रहा है। वहां केंद्र सरकार की कोई भी योजना लागू नहीं होती है। विकास से जुड़े बहुत सारे कार्य भी जमीन नहीं मिलने के कारण अधूरे पड़े हैं। मुझे लगता है कि बंगाल में परिवर्तन होना बहुत जरूरी है। लोग बेसब्री के साथ 2026 का इंतजार कर रहे हैं। निश्चित रूप से वहां की जनता भाजपा को टीएमसी के विकल्प के रूप में चुनकर लाएगी। कांग्रेस और वामपंथी बंगाल के विकल्प नहीं बन सके, लेकिन भाजपा बंगाल का विकल्प बन सकती है।”
–आईएएनएस
एफएम/केआर