बरेली, 29 सितंबर (आईएएनएस)। मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एशिया कप के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर पांच विकेट की शानदार जीत की सराहना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी।
टीम इंडिया की एशिया कप फाइनल में शानदार जीत पर खुशी जताते हुए मौलाना ने विशेष रूप से भारतीय टीम के उस फैसले की तारीफ की, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष और पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “भारत ने दुबई में शानदार जीत हासिल की है, इसके लिए मैं भारतीय टीम को मुबारकबाद देता हूं। विशेष रूप से मैं डबल मुबारकबाद देता हूं कि भारतीय टीम ने पाकिस्तानी मंत्री से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, क्योंकि ये वही लोग हैं जिनके हाथ आतंकवाद के खून से रंगे हैं। इसलिए भारत को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाना पड़ा। मैं सभी को बधाई देता हूं और दुआ करता हूं कि टीम को भविष्य में और तरक्की व कामयाबी मिले।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत की जीत पर किए गए पोस्ट पर कहा कि पीएम मोदी का पोस्ट तारीफ के काबिल है। देश के मुखिया का फर्ज है कि वह अपनी टीम की हौसला-अफजाई करे और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना करे। पीएम मोदी ने यह जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
बरेली विवाद पर उन्होंने कहा कि बरेली में शांति है और किसी को किसी तरह की दिक्कत नहीं है। जहां शांति होती है, वहां तरक्की होती है। लेकिन सड़कों पर शोर-शराबा, हंगामा और पोस्टर-बैनर लगाकर कोई कामयाबी नहीं मिल सकती। उन्होंने विशेष रूप से पैगंबर मोहम्मद के नाम के दुरुपयोग पर चिंता जताई और कहा कि पैगंबर के नाम पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे पोस्टर और बैनर दीवारों व गलियों में लगाए जा रहे हैं, जो बारिश में फटकर जमीन पर गिर रहे हैं या नालियों में बह रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यह पैगंबर के नाम की तौहीन और बेअदबी है। मैं अपील करता हूं कि ऐसे पोस्टर-बैनर न छापे जाएं और पैगंबर की शान में गुस्ताखी से बचें। सच्ची मोहब्बत पैगंबर के बताए रास्ते पर चलने में है, न कि ऐसी हरकतों में है।
–आईएएनएस
डीकेएम/एएस