नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी का विस्तार अब पांच राज्यों तक पहुंच गया है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों में मिली जीत के बाद पार्टी ने पांचवें राज्य में भी पैर फैला दिए हैं। इसके साथ ही पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का कहना है कि वह जल्द ही जम्मू कश्मीर जाएंगे। अरविंद केजरीवाल यहां पार्टी कार्यकर्ता व इकलौते विधायक मेहराज मलिक से मुलाकात करेंगे।
वहीं, चुनाव जीतने के बाद मेहराज मालिक का कहना है कि टेंशन तो बहुत थी, लेकिन वह पूरी मजबूती से चुनाव लड़े। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 10 तारीख को मेहराज मलिक की जीत के जश्न में जनता के बीच पहुंचेंगे। मंगलवार को चुनाव नतीजे सामने आने के बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जम्मू-कश्मीर में पार्टी के इकलौते विधायक मेहराज मलिक से वीडियो कॉल पर बात की।
इस बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुश हैं कि अब पांचवां राज्य जम्मू-कश्मीर हो गया, जहां हमारा एमएलए जीत गया। इस पर मेहराज मलिक ने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल से प्रेरणा मिली थी और जैसे दिल्ली में बदलाव हुआ था, वैसे ही बदलाव वह जम्मू कश्मीर में करना चाहते हैं। अरविंद केजरीवाल ने मेहराज मलिक को बधाई देते हुए कहा कि आप का काम बहुत अच्छा है। जनता आपके साथ है।
मेहराज मलिक ने कहा कि थोड़ी टेंशन तो थी, लेकिन हम पूरी हिम्मत से लड़े, अब आप भी बाहर आ गए हैं। हमने लोगों से वादा किया था कि हम 10 तारीख को एक बड़ा जलसा करेंगे। उसमें आप की जरूरत पड़ेगी। मेहराज मलिक के इस प्रस्ताव पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप तारीख तय करें, मैं जरूर आऊंगा।
मेहराज मलिक ने वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात करने के दौरान ही अपनी जीत का पत्र चुनाव अधिकारी से लिया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल को धन्यवाद बोला और 10 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे उनकी विधानसभा में जनता के बीच पहुंचने का न्योता भी दिया। जिसे अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार करते हुए कहा कि मैं जरूर आऊंगा।
–आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम