दमोह. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया ग्राम बम्होरी में नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन 65 लाख रूपये की लागत से स्वीकृति राज्य शासन से प्राप्त हुयी है. भवन का निर्माण स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. उक्त निर्माण कार्य का निरीक्षण विभागीय उपयंत्री, कार्यपालन यंत्री एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा समय समय पर किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया उस स्थान पर शौचालय स्थापित किया जाना है, टॉयलेट शीट एवं ड्रेनेज पाईप की फिटिंग के लिये इस स्थान पर वर्तमान में आरसीसी फ्लोर स्लेब नहीं किया गया है.
मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कुछ स्थान धंसा हुआ बताया जा रहा है. उन्होंने बताया वर्तमान में निमार्णाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य लेंटर स्तर पर है, भवन में आरसीसी कर्टन वॅाल के साथ पिलंथ बीम का निर्माण किया गया है. फर्श में मुरम फिलिंग कर आरसीसी फ्लोर स्लेब किया है एवं शौचालय के फ्लोर स्लैब को टॉयलेट शीट एवं ड्रेनेज पाईप डालने के लिये वर्तमान में छोड़ा गया है. तत्पश्चात दीवारों की जुड़ाई कार्य प्रारंम्भ किया गया है.