गुवाहाटी, 26 मार्च (आईएएनएस)। कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
राजस्थान रॉयल्स में वनिंदु हसरंगा आज का मैच खेल रहे हैं जबकि फजलहक फारूकी को बाहर रखा गया है। ।
केकेआर की टीम में सुनील नारायण यह मैच नहीं खेल रहे हैं, उनकी तबीयत सही नहीं है। उनकी जगह मोइन ने ली है। मोइन अली को केकेआर ने डेब्यू कैप सौंपी है, जिसका मतलब है कि वह आज मैच खेलने जा रहे हैं।
टीमें :
कोलकाता नाइटराइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मोइन अली, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
–आईएएनएस
आरआर/