ट्यूनिस, 6 सितंबर (आईएएनएस)। ट्यूनीशिया के पूर्व प्रधानमंत्री और इस्लामिक पार्टी एन्नाहधा के पूर्व महासचिव हमादी जेबाली को पूर्वी तटीय प्रांत सॉसे में उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
आधिकारिक समाचार एजेंसी ट्यूनिस अफ़्रीक प्रेस (टीएपी) ने कहा कि जेबाली के वकील ने एक बयान में कहा कि पुलिसकर्मियों के एक समूह ने पूर्व प्रधानमंत्री को गिरफ्तार करने और उनका सेलफोन और निजी कंप्यूटर जब्त करने से पहले मंगलवार सुबह उसके घर की तलाशी ली।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट में न तो उनकी गिरफ्तारी के आधिकारिक कारणों का संकेत दिया गया और न ही उन पर लगे आरोपों का।
–आईएएनएस
एकेजे