बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टिकटॉक का अमेरिका में कुछ समय के लिए संचालन जारी रखने के पक्ष में हैं। ट्रंप ने 22 दिसंबर को एरिजोना स्टेट की राजधानी फीनिक्स में यह बात कही।
यह अब तक टिकटॉक के अमेरिकी बाजार से हटने के विरोध में ट्रंप का सबसे मजबूत संकेत है। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान टिकटॉक पर उनके वीडियो को अरबों व्यूज मिले हैं।
वहीं, अमेरिका के सर्वोच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर को टिकटॉक के अमेरिका में संचालन पर पाबंदी लगाने के विधेयक पर फिर से चर्चा करने की घोषणा की। रिपोर्ट के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय अगले साल 10 जनवरी को इस मामले पर बहस करेगा, जिससे अदालत को 19 जनवरी को कानून प्रभावी होने से पहले इस मुद्दे पर फैसला सुनाने की अनुमति मिल जाएगी।
इस विधेयक के अनुसार टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक से अलग करने की आवश्यकता है, अन्यथा टिकटॉक को अमेरिका में संचालन से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। वहीं, बाइटडांस ने साफ कर दिया कि वह टिकटॉक को नहीं बेचेगी।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/