बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। न्यू सिविल लिबर्टीज एलायंस (एनसीएलए) ने 3 अप्रैल को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कराया। इसका उद्देश्य ट्रंप को चीन से आयातित उत्पादों पर टैरिफ लगाने से रोकना है। एनसीएलए ने कहा कि ट्रंप अपने अधिकार से आगे निकल गए।
बताया जाता है कि यह मुकदमा फ्लोरिडा की संघीय अदालत में दायर किया गया। एनसीएलए ने ट्रंप के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के अनुसार व्यापक टैरिफ लगाने और 1 फरवरी को टैरिफ लगाने की अनुमति करने का अभियोग लगाया।
गौरतलब है कि एनसीएलए एक गैर-लाभकारी सार्वजनिक हित कानूनी संगठन है। कोलंबिया लॉ स्कूल के प्रोफेसर फिलिप हैमबर्गर ने वर्ष 2017 में इसकी स्थापना की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/