रायपुर, 26 सितंबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मास्यूटिकल सेक्टर पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है, जो 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
इस ऐलान पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। बैज ने कहा, “अमेरिका पहले ही हमारे देश के निर्यात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। इसके बाद वीजा शुल्क महंगा कर दिया गया।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की निजी दोस्ती पर तंज कसते हुए कहा, “पीएम मोदी और ट्रंप की दोस्ती का नतीजा आज पूरा देश भुगत रहा है। उनकी दोस्ती के बीच में क्या चल रहा है, यह तो वही जानें, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था को इसका झटका लग रहा है।”
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें मैनर्स की कमी है। विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में टिप्पणी की, “राहुल गांधी सबके सामने अपनी बहन प्रियंका गांधी को किस करते हैं। कौन सा जवान भाई अपनी जवान बहन को बीच सड़क पर चूमता है? ऐसी हरकतें भारतीय संस्कृति में शोभा नहीं देतीं।”
कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बैज ने कहा, “हमें लगता है कि शायद कैलाश विजयवर्गीय की बहन नहीं होगी। मुझे लगता है कि उनकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं है। भाजपा नेता बार-बार ऐसी अभद्र टिप्पणियां करते हैं, जो राजनीतिक विमर्श को गिरा रही हैं।”
दीपक बैज ने पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी दो तरीके की बातें करते हैं। एक तरफ मुफ्त की रेवड़ी बांटने का विरोध करते हैं, वहीं बिहार चुनाव हारते देख मुफ्त रेवड़ियां बांट रहे हैं। वहां महिला परिवारों को 10-10 हजार रुपए देने जा रहे हैं।”
दीपक बैज ने इसे प्रोपेगेंडा करार देते हुए कहा, “बिहार में भाजपा की स्थिति खराब है। मतदाताओं को लालच देने के लिए 10 हजार रुपये का वादा कर रही है। बिहार की जनता को इससे सावधान रहना चाहिए। भाजपा जहां-जहां वादा करके आई है, वहां उसके वादे झूठे साबित हुए हैं।”
–आईएएनएस
एकेएस/डीएससी