जबलपुर. शहपुरा थानांतर्गत एक ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि मोटर सायकिल सवार उसकी माँ की मौके पर ही मौत हो गई.
शहपुरा थाना पुलिस के अनुसार रविवार को मामले में ग्राम धमनी, पाटन निवासी 22 वर्षीय रोहित गोंड़ ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई. पेशे से श्रमिक रोहित ने बताया कि गत दिवस वह अपनी मां 40 वर्षीय चंद्रानी गोंड ठाकुर को लेकर अपनी बहन की ससुराल ग्राम भमकी आया था.
रविवार को वह अपनी मोटरसाइकिल में मां को लेकर ग्राम भमकी से अपने घर धमनी जा रहा था. इसी दौरान दोपहर लगभग 3-30 बजे अमन ढाबा के पास बाईपास रोड़ विमल धर्मकांटा के सामने पहुॅचा ही था कि एक आयसर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 6066 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाकर उसकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी.
जिससे रोहित एवं उसकी माँ मोटर सायकल सहित रोड में गिर गये. हादसे में रोहित की मां चंद्रानी गोंड ठाकुर का सिर टाटा आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 6066 के चके के नीचे आ गया, जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हो गई. हादसे में रोहित को वायें पैर के घुटने एवं हाथ में चोट आयी है. रिपोर्ट पर धारा 281, 125 ए, 106(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.