सीधी देशबन्धु. जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास के समीप एक भीषण सड़क हादसा घटित हुआ. एलपीजी गैस का सिलेंडर लोड लेकर सीधी आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसके चलते बाइक में सवार एक महिला की मौत हो गई वहीं दो पहिया वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि जमोड़ी बाईपास के समीप घटित दर्दनाक सड़क हादसे में सिकरा के रहने वाले शहंशाह खान अपनी मां राबिया खान का इलाज करने के लिए जिला अस्पताल सीधी आए हुए थे. चिकित्सको से उपचार उपरांत वह अपने मां के साथ वापस अपने घर की ओर रवाना हुए ही थें कि हादसे का शिकार हो गए. दो पहिया वाहन में सवार यात्री की मौत हो गयी वहीं उसके बेटे को घायल हालत में उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया, जहॉ से चिकित्सको के द्वारा मरीज को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है.
जिले में 27 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित
अपर कलेक्टर द्वारा आदेश जारी कर महाराजा खेतसिंह खंगार की जयन्ती पर दिनांक 27.12.2024 दिन शुक्रवार को जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. उल्लेखनीय है कि दिनांक 01 नवम्बर 2024 को गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश होने से स्थानीय अवकाश निरस्त किया गया था. उक्त अवकाश के स्थान पर 27 दिसंबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है.