जबलपुर. बरेला थाना अंतर्गत ग्राम डूंडी के पास एक ट्रक ने तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बाइक में पीछे बैठा युवक दूर जा गिरा तथा दो अन्य ट्रक के पहिए की चपेट में आ गये. इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बरेला पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डुंडी के समीप मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों को निवास की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण बाइक सवार एक युवक उछलकर दूर जा गिरा और दो युवक ट्रक के पहिये में फंस गये. घायलद युवकों को अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई. दोनों अन्य घालयों की हालत गंभीर बनी हुई है.
उन्हें मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को मोटर साइकिल के नम्बर के आधार पर घायलों के परिजनों से संपर्क किया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि तीनों युवक कटनी के धनवानी के रहने वाले है. उनके परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर बुलाया गया है. परिजनों के आने बाद ही मृतक तथा घायलों के नाम स्पस्ष्ट हो पायेगे.
घटना के बाद जबलपुर-निवास मार्ग में यातायात अवरुद्ध हो गया था. पुलिस ने घटना स्थल में पहुॅचकर यातायात प्रारंभ करवाया. पुलिस ने शव को पंचनामा कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है.