जबलपुर. पनागर पुलिस को सिंधी कालोनी निवासी पंकज मांगवानी ने बताया कि उसका बड़ा भाई 32 वर्षीय उमेश मांगवानी बीती रात करीब ग्यारह बजे घर से निकला और फिर वापस नहीं आया.
गुरुवार सुबह करीब नौ बजे के लगभग जानकारी मिली कि एक व्यक्ति बलैहा तालाब के पास रेल्वे लाईन में मृत अवस्था में पड़ा है. जाकर देखा तो उसका भाई रेल्वे लाईन में ट्रेन से कटकर मृत अवस्था में पड़ा था. उसके भाई की मृत्यु ट्रेन से कट जाने के कारण हुयी है. पुलिस ने मामले में आवश्यक कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है.