जबलपुर. कुंडम थानातंर्गत बंजारी घाट खंदिया पड़वार रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया.
जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.पुलिस ने बताया कि ग्राम सनकुही निवासी 25 वर्षीय सम्पत उर्रेती खेती किसानी का काम करता है. बीते दिवस वह अपने साथी विजय उर्रेती, राजेन्द्र कुशराम, अमित परस्ते के साथ मेहदर गांव क्षेत्र में खेती की जुताई कर अपने गांव सनकुही पैदल जा रहे थे.
जैसे ही बंजारी घाट खंदिया पड़वार रोड के पास पहुॅचे तो एक ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 20 एबी 2827 के चालक राजेन्द्र सिंह ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए विजय उर्रेती को टक्कर मार दी.
जिससे विजय दूर जा छिटका और उसे गंभीर चोटे आ गई. टै्रक्टर चालक कुछ देर रूकने के बाद मौके से वाहन लेकर फरार हो गया. विजय के साथी किसी तरह उसे कुंडम के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने विजय उर्रेती को मृत घोषित कर दिया.
Comments 1