अनूपपुर, देशबन्धु. नगर परिषद डूमरकछार द्वारा कड़ाके की ठंड को देखते हुए निकाय अंतर्गत विभिन्न सार्वजनिक स्थलो पर अलाव की व्यवस्था तेज ठंड पड़ने पर ठंड के मौसम में लगातार की जा रही है, अलाव की व्यवस्था निकाय अध्यक्ष व जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया, नपाधिकारी मनोहर बिंझवार के निर्देशन पर उपयंत्री शिवराम इडपाचे के देखरेख मे स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है.
पूर्व में और पिछले कुछ दिनो मे मौसम मे परिवर्तन आया है हवा चलने से ठंड बढ़ी है. बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर परिषद ने वार्ड क्रमांक 5 मे अजय सिंह दुकान के पास, वार्ड 10 मे दुर्गा पूजा पंडाल के पास, वार्ड 11 मे पीपल पेड़ तिराहे के पास, वार्ड 3 मे देवांगन आटो पार्टस दुकान के पास, वार्ड 12-13 में सीआईएसएफ कैम्प के साथ ही अन्य वार्डो के तिराहा-चौराहा, सार्वजनिक स्थलों, पूजा स्थलों, आवागमन वाली जगहो मे अलाव की व्यवस्था निकाय द्वारा की है, ताकि गरीबो एवं आम लोगो को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके. अलाव की व्यवस्था क्षेत्र मे हो जाने से राहगीरों एवं निवासियों को ठंड से काफी राहत मिली है.
अलाव की व्यवस्था निकाय के कर्मचारी के सहयोग से हो रहा इन कर्मचारियों को निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा. अलाव की व्यवस्था में सक्रिय रूप से पीआईसी सदस्य रवि सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, निकाय क्षेत्र में कहीं भी अलाव की कमी होने पर ये जल्द ही अलाव उपलब्ध कराकर लोगों का राहत पहुंचाने का कार्य करते हैं.