जबलपुर. माढ़ोताल क्षेत्र निवासी एक युवक को जालसाजों ने अपना शिकार बनाते हुए उसे पेज लाईक करने का झांसा देकर उसके 95 हजार रुपये ठगी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि करमेता कृष्णा सिटी निवासी 34 वर्षीय के मोबाईल नंबर पर एक अन्य मोबाईल नंबर प वाट्सअप पर पेज लाईक करने के एवज में पैसे मिलने की बात कहीं गई. जिसके बाद सौरभ सिंह को एक लिंक भेजी गई. इसके बाद उसे वेबसाइट पर रजिस्टर किया जिसकी लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड सौरभ को उसे प्रदान किया गया और इसी आईडी के माध्यम से टास्क दिया जाता था तथा होने वाला प्रोफिट भी उसी आईडी में ही दिखाई देता था.
शुरुआत में उसे पांच हजार रुपये प्रॉफिट आहरित करने हेतु अप्रूवल दिया गया. जिससे पीड़ित लालच में आ गया. इसके बाद आरोपियों ने 95 हजार रुपये एकाउंट नंबर पर ट्रांसफर करा लिये, जिसके बाद उसे विड्राल करने की अनुमति नहीं दी और उसकी राशि हड़प ली. संपूर्ण जाँच पर मोबाईल नंबर एवं टेलीग्राम आईडी तथा बैंक खाता के उपयोगकर्ता के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.