जबलपुर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) ने शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में विशाल आमसभा की. इस दौरान यूनियन नेताओं ने रेल कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने का वादा किया व रेल प्रशासन की हीलाहवाली पर जमकर आक्रोश जताया.
द्वार सभा में यूनियन के मंडल अध्यक्ष बीएन शुक्ला, मंडल सचिव रोमेश मिश्रा सहित अनेक पदाधिकारियों ने रेल कर्मचारियों को कहा कि यूनियन ही हर समय 365 दिन, चौबीस घंटे सेवा में मुस्तैद रहता है, उसका एकमात्र एजेंडा एक-एक रेल कर्मचारियों की सेवा करना व उनकी समस्याओं का सकारात्मक समाधान कराना है. इसलिए आगामी 4, 5 व 6 दिसम्बर को मान्यता के चुनाव में लेम्प चुनाव चिन्ह पर वोट देकर अपने खुद के हाथ को मजबूत करें और भविष्य को रोशनी से आलोकित करें.
यूनियन पदाधिकारियों ने कहा कि अन्य संगठनों की तरह केवल चुनाव के समय नजर नहीं आता है, यूनियन चौबीस घंटे- 365 दिन कर्मचारियों के बीच मौजूद रहता है. यही कारण है कि उसे (यूनियन) को कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिलता रहा है. इसका उदाहरण पिछले दिनों हुए रेलवे सोसायटी का चुनाव है, जिसमें जबलपुर मंडल की सभी 29 सीटों पर लाल झंडे का परचम लहराया है.
यूनियन का संबंध हर कर्मचारी से व्यक्तिगत
उन्होंने कहा कि डबलूसीआरईयू का संबंध हर कर्मचारी से व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ है, उनकी हर समस्याएं, चाहे वह पर्सनल हो या फिर ड्यूटी की, उन सभी को हल कराने के लिए यूनियन पदाधिकारी हर समय मुस्तैद रहते हैं. मंडल मेें भी दूर-दराज स्टेशनों से उपचार के लिए आने वाले कर्मचारी व उनके परिवारों को जरूरत के वक्त ब्लड दिलाने का काम हो या किसी अस्पताल में रेफर कराना हो, यूनियन यह सेवा करती रहती है.