शहडोल, देशबन्धु. जिला में प्रशिक्षण संस्थान डाइट के प्राचार्य रमाशंकर गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय मे एफ एल एन मेले का आयोजन किया जाना है. मेले के सफल आयोजन हेतु डाइट शहडोल में सभी जन शिक्षा केंद्र के जन शिक्षको का उन्मुखीकरण गुरुवार को प्राचार्य डाइट रमाशंकर गौतम के मार्गदर्शन मे आयोजित हुआ.
जिसमें छात्रों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने एवं मेले मे शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास भाषा विकास, गणित की तैयारी के सम्बन्ध में उन्मुखीकरण किया गया. साथ ही मेले का डेमो करके भी बताया गया. इस कार्यक्रम में जिले के सभी जन शिक्षक, निपुण भारत से सीतल, डाइट से अनिल श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र तिवारी, प्राची भटनागर, अनामिका मिश्रा, केदार मिश्रा और पिपल ग्रुप के ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया.