शहडोल, देशबन्धु. वन परिक्षेत्र बुढ़ार में पदस्थ एक डिप्टी रेंजर के साथ मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ देने का एक मामला सामने आया है. बुढ़ार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन वहीं दूसरी ओर इस मामले के आरोपी ने भी डिप्टी रेंजर पर आरोप लगाया है.
इस आरोपी का कहना है, कि डिप्टी रेंजर ने उसे बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और फर्जी प्रकरण दर्ज कराया है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए.
बुढ़ार वन परिक्षेत्र में पदस्थ डिप्टी रेंजर कमला प्रसाद वर्मा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार वे कार्यालय के बाहर खड़े थे तभी बाइक से विपरीत दिशा से आ रहे कलीस अहमद ने डिप्टी रेंजर के ऊपर बाइक चढ़ाते हुए मारपीट कर वर्दी फाड़ दी.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उसने यह कहते हुए कि तुम बहुत अनावश्यक कार्यवाही करते हो पूर्व में भी मेरे ऊपर लकड़ी का केस बनाए थे, इसीलिए तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा. डिप्टी रेंजर कमला वर्मा की शिकायत पर बुढ़ार पुलिस ने कलीस के खिलाफ मारपीर और शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं इस मामले में आरोपी कलीस अहमद ने उल्टा डिप्टी रेंजर पर बाइक से टक्कर लगने पर बंधक बनाकर मारपीट के अनावश्यक फर्जी मामले में फंसा देने का आरोप लगाया है. बुढ़ार थाना प्रभारी संजय जानसवाल ने इस संबंध में बताया कि डिप्टी रेंजर के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की गई है.