पाटन देशबन्धु. जिले की पाटन तहसील के गुरूपिपरिया डबल लॉक गोदाम में खाद संकट से किसानों को राहत पहुंचाने जिला कलेक्टर की पहल पर विपणन संघ के द्वारा डीएपी खाद मुहैया कराई गई थी. किसानों को जैसे ही डबल लॉक गोदाम में डीएपी खाद की उपलब्धता की जानकारी लगी तो बहुत सारे किसान सुबह से ही गुरूपिपारिया डबल लॉक गोदाम पहुंचना शुरू हो गए और देखते ही देखते सैकड़ों किसानों का जनसैलाब केंद पर उमड़ पड़ा जिससे खाद गोदाम में आफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया.
किसानों की भीड़ को काबू में करने के लिए शासन प्रशासन ने तहसीलदार दिलीप हनवत,एसडीओपी पुलिस लोकेश डाबर सहित थाना प्रभारी नवल आर्य एवं उनके स्टाप को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ी. किसानों की भीड़ की वजह से डबल लॉक गोदाम के हालात इतने बिगड़े कि पुलिस कर्मियों को भी पर्चियों में शील लगते हुए देखा गया.
ग्राम ग्वारी के किसान कृष्णा सिंह ने बताया कि उक्त गोदाम में किसानों की इतनी ज्यादा भीड़ इसलिए एकत्रित हो गई क्योंकि तीन- चार दिन पहले ही सहसन समिति के नाम पर सैकड़ों बोरी डीएपी का गमन जिम्मेदारों के संरक्षण में पहले हुआ था.
संजीवनी अस्पताल पर लगा बच्चा बदलने का आरोप
हालांकि शासन प्रशासन की मुस्तेदी की वजह से अब किसानों को विश्वास है कि उनका नम्बर आने पर सभी को डीएपी खाद मिल जाएगी वही जानकार बताते है कि जब भी डीएपी खाद डबल लॉक गोदाम में आती है तब तब प्रभावशाली किसान,राजनेताओं से संपर्क रखने वाले सम्पन्न किसानों एवं किसान संगठनों के पदाधिकारी किसान को डीएपी खाद डबल लॉक गोदाम से आसानी से रातों रात पहले ही मिल चुकी है वही आम किसान को खाद लेने सुबह से लेकर शाम तक गोदाम की लाइन में लगना पड़ता है.
किसानों ने बताया कि उन्हें पांच पांच बोरी डीएपी खाद लेने में बहुत परेशानी हो रही है. गोदाम प्रभारी रामदास चौकसे ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि गोदाम में डीएपी का कुल स्टॉक 3080 बोरी था जिसमें मंगलवार सुबह से शाम तक 150 किसानों को 1012 बोरी डीएपी खाद एवं 1046 बोरी यूरिया का वितरण किया गया है.
इनका कहना
जब इस संबंध में तहसीलदार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिन किसानों को शुक्रवार को टोकन दिए गए थे उन्हीं किसानों को आज डीएपी खाद का वितरण होना था लेकिन कुछ किसान केंद्र पर पहुंच गए जिसकी वजह से जाम के हालात निर्मित हो गए है प्रशासन ने सभी किसानों से चर्चा कर उनके दस्तावेज जमा कराकर उनको टोकन जारी कर दिए है चुकी मंगलवार को अवकाश है इसलिए उन सभी किसानों को बुधवार को डीएपी खाद का वितरण होगा.
दिलीप हनवत
तहसीलदार पाटन