पाटन देशबन्धु. सोमवार सुबह किसान बिना टोकन के डीएपी खाद लेने डबल लॉक वेयर हाउस गोदाम पहुंच गए वही पर शुक्रवार को जिन 150 किसानों के आधार कार्ड जमा हुए थे पहले उन्हीं किसानों को डीएपी खाद केंद्र से वितरण होना थी. ऐसा निर्देश जिला प्रशासन ने डबल लॉक गोदाम प्रभारी को दिए थे वही सोमवार को डीएपी खाद लेने पहुंचे किसानों के आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका गोदाम प्रभारी द्वारा जमा नहीं किए गए जिस कारण से किसानों में आक्रोश फूटा और किसानों के द्वारा गुरु पिपरिया पेट्रोल पंप के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया जिसके कारण करीब आधा किलो मीटर लंबी लाइन लग गई और इस जाम में पाटन से जबलपुर जाने वाली एक एंबुलेंस भी फंस गई.
इस जाम से बस,जीप,टू व्हीलर मोटर साइकिल की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया. जाम की स्थिति को देखकर पाटन तहसीलदार दिलीप हनवत,एसडीओपी पुलिस लोकेश डाबर सहित थाना प्रभारी नवल आर्य के द्वारा मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाइश देकर जाम खुलवाया गया और जाम में एकत्रित सभी किसानों को डबल लॉक गोदाम ले जाकर उनके आधार कार्ड और ऋण पुस्तिका जमा कराई गई ताकि बुधवार को उन सभी किसानों को डीएपी खाद का वितरण किया जा सके.
इनका कहना
जब इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही हमको जानकारी लगी कि हमारे अन्नदाता किसान भाई गुरूपिपारिया पेट्रोल पम्प के पास धूप में खड़े होकर डीएपी खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो तुरंत अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचकर किसानों से बात करके सभी किसानों के साथ गोदाम पहुंचा और सभी के आधार कार्ड एवं ऋण पुस्तिका की प्रति लेकर संबंधित अधिकारी के पास जमा करवाकर टोकन वितरण किए गए जिससे बुधवार को हमारे किसान भाइयों को डीएपी खाद मिल सके.
नवल आर्य
थाना प्रभारी पाटन