बेंगलुरु, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। फाफ डुप्लेसी (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के शानदार अर्धशतकों तथा उनके बीच 127 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को रविवार को आईपीएल मुकाबले में मात्र सात रन से हरा दिया।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और राजस्थान के संघर्ष को छह विकेट पर 182 रन पर थाम लिया। बेंगलुरु की सात मैचों में यह चौथी जीत है जबकि राजस्थान की सात मैचों में तीसरी हार है। मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
राजस्थान के लिए इस मैच में शुरू से लेकर अंत तक अधिकतर चीजें अच्छी हुई थीं, लेकिन पहली पारी में वह जहां पारी के बीच में लड़खड़ाए, वहीं दूसरी पारी में वे अंत में आकर बिखर गए। अगर शिमरॉन हेटमायर आज चलते तो मैच का नतीजा कुछ और होता, लेकिन ऐसा हर रोज तो संभव नहीं है।
मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर जोस बटलर को बोल्ड कर राजस्थान को गहरा झटका दिया। यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिकल ने दूसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े लेकिन फिर नौ रन के अंतराल में दोनों आउट हो गए। पडिकल 52 और जायसवाल 47 रन बनाकर आउट हुए।
तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 125 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। सैमसन ने 22 रन बनाये। हेटमायर तीन रन बनाकर रन आउट हो गए जिससे राजस्थान की उम्मीदें टूट गयीं। ध्रुव जुरेल 34 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम के स्कोर को 182 तक ले गए। बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने 32 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रेंट बोल्ट ने कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर पगबाधा किया और अपने अगले यानी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शाहबाज अहमद को भी आउट कर दिया। शाहबाज दो रन ही बना सके।
12 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद डुप्लेसी और मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए 127 रन की शानदार साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक लगाने के साथ-साथ शतकीय साझेदारी भी की। हालांकि इसके बाद फिर से बेंगलुरु ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और पारी की गति धीमी हुई। यही कारण है कि वे 200 के स्कोर तक नहीं पहुंच पाए जबकि एक समय वे 200 के पार पहुंचते नजर आ रहे थे।
डुप्लेसी ने 39 गेंदों पर 62 रन में आठ चौके और दो छक्के लगाए जबकि मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रन में छह चौके और चार छक्के लगाए। डुप्लेसी रन आउट हुए और मैक्सवेल ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश में लपके गए। इनके बाद दिनेश कार्तिक ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से 16 रन बनाये और पारी के आखिरी ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर आउट हुए।
बेंगलुरु के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। राजस्थान के गेंदबाजों ने 10 वाइड सहित कुल 13 अतिरिक्त रन दिए। राजस्थान की तरफ से बोल्ट और संदीप ने दो-दो विकेट लिए जबकि अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
–आईएएनएस
आरआर