नई दिल्ली, 10 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में डेंगू और मंकी पॉक्स के मरीजों की उपचार व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज मंगलवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे।
सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल प्रशासन से डेंगू के मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में की गई व्यवस्था की जानकारी ली। अस्पताल में डेंगू के मरीजों के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अन्य मरीजों को डेंगू फैलने का खतरा ना हो।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में मंकी पॉक्स का केवल एक मरीज है, उस मरीज की स्थिति स्थिर है। सौरभ भारद्वाज ने मौजूद मरीजों एवं उनके परिजनों से बात कर अस्पताल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की। अस्पताल प्रशासन से भी बात कर यह जानने की कोशिश की कि यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है। पर्ची की लाइन में लगे मरीजों से बात करने के दौरान उनको मरीजों को पूरी दवाइयां नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त हुई।
अस्पताल प्रशासन ने सौरभ भारद्वाज को बताया कि डेंगू के मरीजों के लिए अस्पताल में अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है, ताकि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों को डेंगू का खतरा न हो। इसके साथ ही डेंगू मरीजों के उपचार के लिए दवाइयां और सुविधाएं तैयार हैं।
सौरभ भारद्वाज ने दवाओं की कमी के विषय में मिली शिकायत का तुरंत संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन को मरीजों को दवाइयां तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, जो दवाइयां अस्पताल में खत्म हो गई हैं, उन्हें जल्द से जल्द मंगवाने को कहा। साथ ही साथ लाइन में खड़े होने में लगने वाले अधिक समय को व्यवस्थित करने के लिए दवा के काउंटर को और बढ़ाने का सुझाव भी दिया।
हाल ही में अस्पतालों में हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने जानकारी दी कि अस्पताल में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं और उनकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है।
सौरभ भारद्वाज ने कंट्रोल रूम में जाकर सभी सीसीटीवी कैमरों की गतिविधियों को देखा। इन कैमरों की निगरानी के लिए 24 घंटे एक व्यक्ति कंट्रोल रूम में मौजूद रहता है।
–आईएएनएस
पीकेटी/एससीएच